Kiara Advani की फिल्म ‘गिल्टी’ को पूरे हुए 5 साल, लॉकडाउन में बटोरी सुर्खियां

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई, अमृत विचारः बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म गिल्टी के प्रदर्शन के पांच साल पूरे हो गये हैं। करण जौहर और अपूर्व मेहता निर्मित और रूचि नारायण निर्देशित फिल्म गिल्टी 06 मार्च 2000 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुयी थी। फिल्म गिल्टी के प्रदर्शन के पांच साल पूरे हो गये हैं। यह फिल्म उस दौर में आई जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तेजी से विकसित हो रहे थे। लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने दमदार कथानक, कियारा के मजबूत अभिनय और बोल्ड स्टोरीटेलिंग के लिए जबरदस्त सराहना बटोरी। यह उन पहली बड़ी परियोजनाओं में से एक थी, जिसने डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच को अपनाया, यह साबित करते हुए कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी दमदार और उच्च-स्तरीय सिनेमा प्रस्तुत किया जा सकता है। 

गिल्टी एक ताज़ा, साहसी और सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म के रूप में आई, जिसने यौन शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा छेड़ दी। कियारा द्वारा निभाया गया नांकी दत्ता का किरदार, एक विद्रोही लेकिन भावनात्मक रूप से संवेदनशील युवती का था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म ने कियारा की क्षमता को साबित किया कि वह आसानी से गहन और परफॉर्मेंस-ड्रिवन भूमिकाएँ निभा सकती हैं। उस समय जब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ओरिजिनल कंटेंट को लेकर प्रयोग कर रहे थे, गिल्टी ने स्टार-लैड ओटीटी फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया। यह फिल्म न केवल दर्शकों को जोड़ने में सफल रही, बल्कि सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी शुरू करवाई। इसने प्रभावशाली स्टोरीटेलिंग का एक ऐसा मानक स्थापित किया, जो बाद में ओटीटी युग में एक सामान्य प्रवृत्ति बन गई। कियारा इस समय अपने कुछ सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रही हैं, जिनमें वॉर 2 (ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ) और टॉक्सिक (यश के साथ उनकी पहली पैन-वर्ल्ड फिल्म) शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेः कैंसर संस्थान ने हजारों बेरोजगारों को दिया झटका, रद की भर्तियां, आवेदकों का अटका पैसा

संबंधित समाचार