कासगंज: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जनपद के 60 विद्यार्थी चयनित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद में 60 विद्यार्थियों के आइडिया भारत सरकार द्वारा चयनित किए गए हैं। 2133 विद्यार्थियों के आइडिया को पोर्टल पर अपलोड कराया गया है।

जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित हुए सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपए की धनराशि शीघ्र स्थानांतरित की जा रही है। कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत विज्ञान मॉडल बनाने के लिए यह धनराशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिन विद्यार्थियों के आइडिया सर्वश्रेष्ठ होते हैं, उन्हें शीर्ष वैज्ञानिकों द्वारा चिन्हित कर चयन किया जाता है।

जनपद में जिला विज्ञान क्लब एवं इंस्पायर अवार्ड की पूरी टीम द्वारा सहयोग किया गया। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सातों ब्लॉकों में कार्यशालाएँ आयोजित कराई गईं, जिसके कारण जनपद को यह सफलता हासिल हुई है। चयनित सभी 60 विद्यार्थी जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।

विद्यार्थियों के चयनित होने पर जिलाधिकारी मेधा रूपम, सीडीओ सचिन, एडीएम राकेश कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं, विज्ञान अध्यापकों और उनके प्रधानाचार्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज: एक माह से अधिक समय तक नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य, जानें वजह

संबंधित समाचार