Bareilly news : दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष का बरेली में जोरदार स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बरेली : दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष की शपथ लेकर बरेली पहुंचे राजीव कुमार अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्य गोपेश कुमार शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद एसोसिएशन की पहली कार्यकारिणी मीटिंग महाराजगंज में संपन्न हुई। यह पहला मौका है जब, बरेली के दो कर अधिवक्ताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिली है। 

टैक्स बार एसोसिएशन-बरेली के अध्यक्ष योगेश कुमार बंसल ने बताया कि प्रांतीय संघ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष आरसी जायसवाल ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसमें राज्य के कर अधिवक्ता और संघों के प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुए। दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव इसी साल जनवरी में हुआ था। इसमें बरेली के राजीव कुमार अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष और गोपेश कुमार शर्मा प्रांतीय कार्यकारिणी मेंबर चुने गए थे।

टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा बरेली में आयोजित स्वागत समारोह में बरेली के सचिव विजय पाल सिंह, राजीव कुमार वाजपेयी, सुरेंद्र झा, दिनेश कुमार शर्मा, संतोष कुमार सक्सेना, शिव नरेश, एसके शर्मा और जीएसटी बार एसोसिएशन से अनूप कुमार शर्मा, अमन अवस्थी के अलावा तीनों टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Gorakhpur News : सीएम योगी बोले, यूपी में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी केंद्र सरकार

संबंधित समाचार