लखीमपुर खीरी : परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर हमला, मारपीट के बाद मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

घायल छात्र जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शुरू की जांच

बेहजम, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के सिसावा कलां स्थित एक इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर अपने साथी के साथ बाइक से घर वापस जा रहे छात्र को हमलावरों ने गांव रायपुर अहिरी के पास रोक लिया। हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की और गोली चला दी। गोली हाथ में लगने से छात्र घायल हो गया। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई और भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल छात्र को बेहजम सीएचसी लाई, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।

बताते हैं कि करीब दो साल पहले थाना नीमगांव के गांव नजीमाबाद निवासी छात्र अभय प्रताप सिंह के बहन से कुछ लोगों ने अभद्रता की थी। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी से आरोपी रंजिश मान रहे थे। अभय प्रताप इंटरमीडिएट का छात्र है। गुरुवार को वह परीक्षा देने थाना फरधान के गांव सिसावा कलां स्थित एक इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आया था। दूसरी पाली में परीक्षा देकर वह अपने गांव के ही साथी छात्र विनय कुमार के साथ अपने घर वापस जा रहा था। थाना फरधान क्षेत्र ने थाना नीमगांव की सीमा पर गांव रायपुर अहिरी के पास पहले से घात लगाए बैठे 10 से अधिक हमलावरों ने उसकी बाइक रोक ली और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उस पर फायरिंग की। गोली हाथ में लगने से छात्र अभय प्रताप घायल हो गया। शोर शराबा और फायरिंग की आवाज पर जब लोग मौके की तरफ दौड़े।

बताते हैं लोगों को आता देख आरोपियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी और भाग निकले। सूचना पर परिवार के लोगों के साथ ही थाना नीमगांव व फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायल छात्र को बेहजम सीएचसी लाई, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि छात्र की हालत ठीक है। उसके हाथ में गोली लगी है। अभी तहरीर नहीं आई है। पुलिस छानबीन कर रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गन्ना भरे ट्रक से कुचलकर पैदल जा रहे युवक की मौत, कुकरा चौराहा पर हुआ हादसा

संबंधित समाचार