Good News: अध्यापकों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने इन सहायता राशियों में की बंपर बढ़ोत्तरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अध्यापकों के लिए राहतभरी खबर है। राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की नियमावली में सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा बदलाव (संशोधन) करते हुए कोष की सहायता राशि में बढ़ोत्तरी किया है। 

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मिलने वाली सहायता राशि में तीन गुने से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मृत शिक्षकों की बेटियों की शादी के लिए भी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए इसे 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है।

वहीं गंभीर रोग से ग्रस्त अध्यपकों के प्रकरण पर मंत्री के अनुमोदन से एक सप्ताह के भीतर तत्काल 50 हजार की सहायता दी जाएगी। इसके बाद विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदक को सक्षम अधिकारी का प्रमाणपत्र देना होगा। 

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे शिक्षकों व उनके आश्रितों की सहायता के लिए आवेदनपत्र ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा। इस पर आने वाले आवेदन को एक निर्धारित समय में निस्तारित करना होगा। इसके लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा।

दीपक कुमार ने यह भी कहा है कि गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षकों की चिकित्सीय सहायता व उनके आश्रित बेटियों के विकास के लिए दी जाने वाली सहायता राशि के लिए कोष बढ़ाना भी जरूरी है। इसके तहत शिक्षकों से शिक्षक दिवस पर ली जाने वाली सहयोग राशि को 100 रुपये किए जाने पर निर्णय शिक्षक संगठनों से वार्ता के बाद लिया जाएगा। वहीं प्रकोष्ठ के संचालन के लिए सहायक सचिव, लेखाकार, कंप्यूटर सहायक व परिचारक पद पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मानदेय पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-UP की योगी सरकार इन महापुरुषों के नाम पर शुरू करेगी ये 10 नई योजनाएं, किसान, मजदूर और छात्राओं को मिलेगा लाभ

 

संबंधित समाचार