नैनीताल में फ्री में पी गए 16 करोड़ का पानी

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, नैनीताल। नैनीताल के लोग और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी करीब 16 करोड़ रुपये का पानी मुफ्त में पी गए। घरेलू, व्यवसायिक और सरकारी कनेक्शनों से पेयजल कनेक्शन लिए लोगों ने पानी का बिल नहीं चुकाया है। जानकारी देते हुए जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी रमेश गर्बयाल ने बताया घरेलू कनेक्शनों पर 4.43 करोड़, व्यावसायिक कनेक्शनों पर 1.63 करोड़, सरकारी कनेक्शनों पर 6.61 करोड़ रुपये का बकाया है।

बताया कि बकाया वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी बकाएदारों से अपील है कि वे जल्द से जल्द पानी के बिलों का भुगतान कर दें। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल संस्थान का कहना है कि यदि समय रहते बिल जमा किए जाते हैं तो करीब 4 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार