Kanpur: छात्रा को सड़क पर रोककर शोहदा करता छेड़छाड़, विरोध करने पर परिचितों को भेजे अश्लील मैसेज, दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कोहना थानाक्षेत्र में एक शोहदा छात्रा से कॉलेज आते-जाते छेड़छाड़ कर परेशान करता है। विरोध करने पर आरोपी छात्रा व उनके परिचितों के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के पिता ने कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
  
आर्य नगर निवासी पीड़ित के अनुसार उनकी 20 वर्षीय पुत्री को एसडी कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र हर्ष सोनकर निवासी अंबेडकर नगर आए दिन सड़क पर रोक कर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करता है। जिस कारण पुत्री कॉलेज जाने से भी डरी और सहमी हुई है। पिता ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व में भी कई बार हर्ष सोनकर के माता पिता से घटना को लेकर शिकायत की। लेकिन उसने अपना रवैया नहीं सुधारा है। 

पिता के अनुसार पांच मार्च को तीन अलग-अलग नंबरों से पुत्री के मोबाइल पर करीब 11.25 पर अश्लील मैसेज भेजे गए। इसके कुछ देर बाद वही गंदे मैसेज पुत्री के जानने वालों को भेजे गए। जिसके बाद से पुत्री बहुत आहत है। आरोप है, कि जान से मारने की धमकी का मैसेज भी दिया गया है। इस संबंध में कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर आरोपी हर्ष सोनकर के गलत तरीके से रोकने, अश्लील इशारे करने, धमकाने में खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कुकर्म से मना करने पर गला दबाकर की थी किशोर की हत्या, शरीर पर मिलीं 90 चोटें, पसलियों में पेचकस घोंपने का आरोप

 

संबंधित समाचार