Kanpur में सेवानिवृत्त मैनेजर से 15 लाख की ठगी, प्लॉट बेचने के नाम पर शातिरों ने इस तरह बनाया निशाना...

Kanpur में सेवानिवृत्त मैनेजर से 15 लाख की ठगी, प्लॉट बेचने के नाम पर शातिरों ने इस तरह बनाया निशाना...

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एनपीसीसी के सेवानिवृत्त मैनेजर से प्लॉट बेचने के नाम पर आरोपी ने 15 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
 
पटेल नगर निवासी नरेन्द्र सिंह यादव एनपीसीसी लिमिटेड से सेवानिवृत्त मैनेजर हैं। उनके अनुसार जुलाई 2024 में उनकी मुलाकात रामादेवी निवासी राम सिंह यादव से हुई थी। नरेन्द्र यादव ने बताया कि राम सिंह ने उन्हें महाराजपुर के हाथीपुर गांव में 500 वर्गगज प्लॉट देने को कहा था। जिसका सौदा 15 लाख में तय हुआ। नरेन्द्र ने बताया कि राम सिंह ने 14 लाख रुपये लेकर नर्वल तहसील में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया था। साथ ही बकाया एक लाख रुपये रजिस्ट्री करने के बाद देने को कहा था। 

लेकिन अगस्त 2024 में राम सिंह की पत्नी बीमार पड़ गईं। इस पर राम सिंह और उसके बेटे शुभम ने उनसे एक लाख रुपये इलाज के लिए मांगे और पत्नी के ठीक होते ही रजिस्ट्री कर देने की बात कही। लेकिन पत्नी के ठीक होने के बाद भी राम सिंह रजिस्ट्री करने में टालामटोली करता रहा। धीरे-धीरे समय निकल जाने के बाद जब उन्होंने दबाव बनाया तो आरोपी धमकाने लगा। जिससे तंग आकर उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। इस संबंध में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड नोट लिखकर दी थी जान, आरोपी समेत परिवारीजनों पर रिपोर्ट दर्ज


ताजा समाचार

Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण
राजस्थान: बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन, जानें सफाई में क्या कहा...
तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं, मंडी में ही मरवा दूंगा: कानपुर में पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर पति को धमकाया...