सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले अजय राय, सरकार पर बोला तीखा हमला, कहा- प्रदेश में कायम जंगलराज है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। शनिवार को दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। घटना के अगले दिन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय महोली कस्बे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। 

अजय राय ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है, जिससे पत्रकार, व्यापारी और आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। दिनदहाड़े एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, और सरकार मूकदर्शक बनी रहती है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।

उन्होंने यह भी मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। कांग्रेस नेता ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि यदि सरकार न्याय नहीं देती, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

संबंधित समाचार