शाहजहांपुर: शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, लगाया जाम

शाहजहांपुर/रौसरकोठी, अमृत विचार: मोहल्ला अहमदपुर रेती में स्टेट हाइवे पर धार्मिक स्थल के पास खुली शराब की दुकान को लेकर महिलाएं सड़कों पर उतर आयी और जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। रामचंद्र मिशन प्रभारी निरीक्षक ने शराब की दुकान हटाने का आश्वासन दिया और जाम समाप्त हुआ।
रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में मोहल्ला अहमदपुर रेती में स्टेट हाइवे पर धार्मिक स्थल के पास एक शराब की दुकान खुल गयी। इसके विरोध में शनिवार की दोपहर महिलाएं सड़क पर उतर आई। महिलाओं ने सड़क पर बल्ली लगाकर जाम लगा दिया। महिलाओं ने बताया कि धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान खुलने से शराबी जमकर उत्पात मचाते है। आरोप है कि शराब पीकर शुक्रवार की रात आठ बजे अज्ञात लोगों ने एक के दरवाजे पर हवाई फायर किए।
महिलाओं की मांग है कि शराब की दुकान धार्मिक स्थल के पास हटायी जाए। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम में रोडवेज की बस, ट्रक और कार फंस गयी। भाजपा पार्षद पुनीत त्रिवेदी भी पहुंच गए और धार्मिक स्थल के शराब की दुकान खुलने का विरोध किया। थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार जाम स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने महिलाओं को शांत कराया और कहा कि 14 मार्च तक समय दे और शराब की दुकान यहां से हटा दी जाएगी। इस आश्वासन पर एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुवायां की गगनप्रीत ने पाया गौरव सम्मान