लखीमपुर खीरी: युवक का शव तीसरे दिन चौका नदी से बरामद, मगरमच्छ के हमले की आशंका
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घर से शौच करने के लिए चौका नदी के किनारे गए युवक का तीसरे दिन नदी से शव बरामद हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव का कुछ हिस्सा खाया हुआ है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक मगरमच्छ के हमले का शिकार हुआ है।
बता दें कि कोतवाली सदर के गांव खंभारखेड़ा निवासी राधेश्याम का पुत्र रमेश (22) शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के पास बह रही चौका नदी की तरफ शौच करने गया था। कई घंटे बीत जाने के बाद वह घर वापस नहीं आया। इससे परिजनों को चिंता हुई। परिजन नदी की तरफ गए और उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
उसकी चप्पलें नदी के किनारे पड़ी मिली। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। टीमों ने ग्रामीणों की मदद से युवक की नदी में तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। रविवार को उसका शव बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना पर रोते-बिलखते परिवार के लोग पहुंच गए।
शव देख उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक शव का कुछ हिस्सा खाया हुआ है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक मगरमच्छ के हमले का शिकार हुआ है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: केमिस्ट्री के केमिकल आधारित प्रश्नों में उलझे इंटरमीडिएट के विद्यार्थी
