लखीमपुर खीरी: केमिस्ट्री के केमिकल आधारित प्रश्नों में उलझे इंटरमीडिएट के विद्यार्थी

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः यूपी बोर्ड कक्षा 12 की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा शनिवार को द्वितीय पाली में हुई। परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले अधिकतर विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री के पेपर को सामान्य बताया तो कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि जिसने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर तैयारी की थी, उसे अच्छे अंक मिलेंगे, तो कुछ ने कहा कि वह रसायन के केमिकल आधारित प्रश्नों में काफी देर अटके रहे। केमिस्ट्री के 70 अंक के प्रश्न पत्र को हल करके परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि कुछ प्रश्न काफी घुमाफिरा कर पूछे गए। कुछ ने न्यूमेरिकल और ऑप्शनल प्रश्नों को कठिन होना बताया, लेकिन अच्छे अंक आने की संभावना भी व्यक्त की।
केमिस्ट्री के प्रश्नपत्र में केमिकल आधारित सवाल काफी उलझाऊ थे, लेकिन पहले से तैयारी होने के चलते पेपर काफी सही हुआ है। अच्छे अंक आने की पूरी उम्मीद है- विशाल कुमार जनता इंटर कॉलेज सिसावां।
पेपर सॉल्व करने से पहले 15 मिनट पेपर पढ़ने को मिलते हैं। पेपर को पूरा देखा, पढ़ने से लगा पेपर आसान नहीं है। पेपर चुनौतीपूर्ण रहा, फिर भी 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने की उम्मीद है- सूरज गिहार मैलानी।
पिछले तीन वर्षों के बोर्ड परीक्षा में आए हुए केमिस्ट्री के प्रश्नपत्रों को घर में हल करके अच्छे से अभ्यास किया था, जिन टॉपिक्स से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते थे उन्हीं को अच्छे से तैयार किया था। इसलिए केमिस्ट्री के पेपर में 90 प्रतिशत अंक आने की संभावना है- अमित कुमार गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोला।
रसायन विज्ञान का पेपर था, इसलिए आवर्त सारणी, कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन आधारित समीकरणों, प्रमेयों, आईयूपीएसी नाम को पढ़कर और पिछले वर्षों के अनसोल्वड पेपर तैयार करके अच्छी तैयारी से पेपर देने गए थे। आवश्यकता अनुसार आलेख भी बनाए हैं। अच्छे नंबर भी आएंगे- अंकित मैलानी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : शराबी बेटे ने गुस्से में मां को भाला घोंप कर मार डाला