हरदोई: चोर-चोर का शोर मचाकर रिश्तेदार को मारी गोली, जानिए क्या बोली पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार तड़के मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अधेड़ उम्र अपने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गाँव गंजजलालाबाद निवासी सगीर (55 ) मजदूरी करते थे और मूलतःबिलग्राम थाना क्षेत्र के गाँव जरसेनामऊ के रहने वाले थे। वह करीब 30 वर्षो से अपनी ससुराल मे रह रहे थे।

पड़ोस में ही उनके सगे मौसा मो.शेर अली का घर है। शेरअली और सगीर का कुछ विवाद हो गया था। जिसके बाद आज तड़के सुबह शेर अली ने सगीर को जब अपने घर के बाहर खड़ा देखा तो देशी कट्टे से उसके पेट में गोली मार दी और चोर चोर का शोर मचा दिया।

गोली की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो शेर अली ने चोरो के घर में घुसने और गोली चलाने की बात भी सबको बता दी। जिससे गांव वालों और पुलिस का शक चोरों के ऊपर चला जाये और वो खुद बच जाए। सगीर को उसके परिजन घायल अवस्था मे उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किये और शेर अली से पूछताछ भी की। मृतक की पत्नी ने भी शेर अली पर हत्या करने की तहरीर दी। जिसके बाद पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शेर अली को हिरासत में लिया और उसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपी से हत्या करने की वजह की पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार