ब्रिटेन में बड़ा समुद्री हादसा: ऑयल टैंकर और कार्गो शिप के बीच टक्कर, लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्वी तट के पास बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार को एक ऑयल टैंकर और कार्गो शिप के बीच हुई टक्कर से भीषण आग लग गई। इस हादसे में चालक दल के 36 सदस्य सुरक्षित हैं। वहीं एक सदस्य घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के तुरंत बाद बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मौके पर कई लाइफबोट्स, कोस्ट गार्ड रेस्क्यू हेलीकॉप्टर और फायरब्रिगेड के कई शिप्स मौजूद हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि परिवहन मंत्री ने उन्हें बताया कि दोनों जहाजों पर चालक दल के 37 सदस्य सवार थे, उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों जहाजों के चालक दल के अन्य 36 सदस्य सुरक्षित हैं। जहाज निगरानी साइट वेसलफाइंडर के अनुसार, अमेरिकी ध्वज वाहक रासायनिक और तेल उत्पाद टैंकर एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट यूनान से रवाना होकर सोमवार सुबह ग्रिम्सबी बंदरगाह के पास लंगर डाले खड़ा था। पुर्तगाल ध्वज मालवाहक जहाज सोलोंग स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था। स्टेना इमैक्युलेट का संचालन करने वाली अमेरिका स्थित समुद्री प्रबंधन कंपनी क्राउली की तरफ से बताया गया कि कंटेनर जहाज के टैंकर से टकराने पर जेट-ए1 ईंधन युक्त कार्गो टैंक फट गया, जिससे आग लग गई और जहाज पर कई विस्फोट हुए, जिससे ईंधन समुद्र में फैल गया। यह जानकारी भी साझा की गई है कि टैंकर पर सवार सभी 23 नाविक सुरक्षित हैं और उनके बारे में जानकारी मिल गई है। स्टेना इमैक्युलेट अमेरिकी सरकार के टैंकर सुरक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है, जो वाणिज्यिक जहाजों का एक समूह है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर सेना के लिए ईंधन ले जाने के लिए अनुबंधित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Agra Murder : भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे बीटेक छात्र की चाकू गोद कर हत्या, जवान बेटे की मौत पर सदमें में परिवार