संभल : अब एसपी ने कहा, जुमा कम्युनिटी गैदरिंग, होली नेशनल फेस्टिवल

सीओ अनुज चौधरी के बाद एसपी संभल केके विश्नोई ने दिया होली और जुमे पर बयान

संभल : अब एसपी ने कहा, जुमा कम्युनिटी गैदरिंग, होली नेशनल फेस्टिवल

संभल, अमृत विचार। जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है. संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी के इस बयान को लेकर देश भर में मची राजनैतिक हलचल के बीच अब संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया है। कहा कि जुमा पर केवल एक कम्युनिटी की गैदरिंग होती है, जबकि होली नेशनल फेस्टिवल है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने सोमवार को होली की तैयारियों को लेकर बातचीत में मीडिया के सामने कहा कि जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पढ़ी जाती है। वह कोई ऐसा रिलीजियस अकेजन नहीं है। वह एक कम्युनिटी की गैदरिंग होती है, यह उस कम्युनिटी पर डिपेंड करता है। होली एक नेशनल फेस्टिवल है और यह साल में एक बार आता है। इसी बात को मद्देनजर  दोनों पक्षों से इस बारे में बात करने के बाद में सभी लोग इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि होली के दिन शुक्रवार को नमाज  2:30 बजे के बाद में अदा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संभल में होली पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये हैं। होली जुलूस मार्ग पर व संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बयान दिया था कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली केवल एक बार आती है। जिसे रंग से परहेज है वह होली के दिन घर से बाहर न निकले। सीओ के इस बयान को लेकर देश भर में राजनीति हो रही है।

ये भी पढ़ें - संभल में रंग एकादशी पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, एएसपी और सीओ ने निकाला पैदल मार्च 

ताजा समाचार

Kia Carens Clavis EV: 39 मिनट में फुल चार्जिंग के साथ मिलेगी 490 किमी की रेंज, किआ ने पेश ‘कैरेंस क्लेविस’ कार, जानें कीमत
जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा