Bareilly: तस्करों के घर दबिश...300 पुलिस वाले देखकर बिगड़ गई बच्ची की तबियत !
अमृत विचार, बरेली। उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने करीब 300 पुलिसकर्मियों के साथ रविवार रात थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरास समेत कई जगहों पर दबिश दी। पुलिस की भारी फोर्स देखकर एक युवक की बेटी की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को दबिश के दौरान तलाशी में तस्करों के यहां से कुछ नहीं मिला है। बिना सूचना के दबिश के बावजूद बरेली पुलिस ने ऊधम सिंह नगर पुलिस का पूरा सहयोग किया।
इंस्पेक्टर ने बताया 16 हिरासत में लिए पर एसएसपी ने बताए 25
एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बरेली में दो स्थानों पर दबिश देकर 25 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जबकि थानाध्यक्ष पुलभट्टा ने सिर्फ 16 लोगों को हिरासत में लेने की बात कही। जिसमें से एक को जेल भेजा गया।
पिछले पांच साल में 1500 तस्करों को भेजा जेल
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पिछले पांच साल में एनडीपीएस एक्ट के 1357 मुकदमे दर्ज किए गए और इनमें 15 सौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसमें सबसे ज्यादा थाना फतेहगंज पश्चिमी में 176 मुकदमों में करीब 200 तस्करों को जेल भेजा गया है। इन तस्करों की लगभग 116 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई।
चार तस्करों को पिट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत निरुद्ध कराया जा चुका है। इस वर्ष भी 1 जनवरी से अब तक 69 दिनों में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 51 अभियोग दर्ज करते हुए 103 अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं। बरेली पुलिस अवैध मादक पदार्थों के साथ-साथ समस्त प्रकार के अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले आठ महीने में 72 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर जेल में निरुद्ध हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें-Bareilly: 300 पुलिसवालों के साथ से दबिश देने बरेली आई उत्तराखंड पुलिस...घरों के खिड़की दरवाजे भी तोड़े
