कानपुर में अधेड़ की ईंट से कुचलकर हत्या: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सजेती थानाक्षेत्र के भैरमपुर गांव में रहने वाले अधेड़ की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गये। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे अफसरों ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि हत्यारोपियों की तलाश में टीमों का गठन किया गया।

मृतक का नाम परशुराम यादव 58 है। वह सजेती थानाक्षेत्र के गांव जमालपुर के रहने वाले थे। मृतक के घर में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है। इलाकाई लोगों का कहना है कि अधेड़ शराब पीने का लती था, अक्सर वह शराब के नशे में घर आता था। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये।

ये भी पढ़ें- कानपुर में DM जितेन्द्र प्रताप सिंह ने PHC जागेश्वर का किया औचक निरीक्षण; यह लोग मिले अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश...

संबंधित समाचार