लखीमपुर खीरी: आशीष हत्याकांड में मुख्य हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर की पूछताछ, भेजा जेल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के गोला रोड स्थित हरिकरन मैरिज लॉन में दूल्हे के भाई आशीष वर्मा की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी को सदर कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। रिमांड पूरी होने के बाद मेडिकल कराकर उसे जिला जेल में दाखिल कर दिया गया है।
बताया गया कि सीतापुर जिले के थाना तंबौर के चंदीभानपुर निवासी कृष्णकांत के पुत्र आशीष वर्मा (24) के बड़े भाई जीतेंद्र की शादी थी। वैवाहिक समारोह गोला रोड पर स्थित हरिकरन मैरिज लॉन में चल रहा था। फेरे होने से पहले ही दूल्हे के भाई आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ने दुल्हन के चचेरे भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की जांच में नामजदगी गलत मिली।
मौके पर मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए, एक्टिव सिमों की सीडीआर निकालकर कई लोगों से पूछताछ की गई। इसमें घटना में अंशू मिश्रा के शामिल होने की बात सामने आई थी। पुलिस की दबिश के बीच अंशू मिश्रा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि अंशू मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बरेली-रोजा समेत मुरादाबाद रेल मंडल की छह पैसेंजर ट्रेनें निरस्त
