बाराबंकी: मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट ही देगा दवाएं - डीएम
बाराबंकी, अमृत विचार। डीएम शशांक त्रिपाठी ने मेडिकल स्टोर्स के संचालन को लेकर कड़े निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर्स पर केवल फार्मासिस्ट ही दवाएं बेच सकते हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी दवाओं पर लेबल लगा होना अनिवार्य है। एक्सपायर्ड दवाएं बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में राशन वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। डीएम ने कोटेदारों द्वारा की जाने वाली घटतौली पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। डीएम ने होली त्योहार को देखते हुए खोया और अन्य खाद्य पदार्थों की जांच पर विशेष जोर दिया। साथ ही ब्रांडेड उत्पादों की भी जांच के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन और प्लाटिंग पर भी कार्रवाई की जाए। डीएम ने परिवहन, पूर्ति और व्यापार कर विभागों को नियमित जांच करने को कहा। उन्होंने खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर समय पर लैब भेजने और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: डिजिटल अरेस्ट कर ठगे लाखों रुपये, साइबर सेल ने कराए वापस
