बाराबंकी: डिजिटल अरेस्ट कर ठगे लाखों रुपये, साइबर सेल ने कराए वापस
बाराबंकी, अमृत विचार। सीबीआई अधिकारी बताकर देवा निवासी युवक को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया और डरा धमकाकर करीब पौने चार लाख रुपये ऐंठ लिए। शिकायत मिलने पर साइबर सेल ने पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करवाई।
साइबर सेल को ऑनलाइन शिकायती पत्र मिला, जिसके माध्यम से आवेदक रिषी कुमार निवासी ग्राम बरेठी थाना देवा ने बताया कि साइबर अपराधियों ने फर्जी नंबर से कॉल कर खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उसे डिजिटल अरेस्ट कर उसके नाम पर रुपये फ्रॉड होने की बात कही। इस बहाने उससे 3 लाख 76 हजार आठ रुपये ऐंठ लिए गए। धोखाधड़ी होने का एहसास होने पर उसने थाना साइबर क्राइम में शिकायत की, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया।
इस प्रकरण में साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट, बैंकों से पत्राचार कर 3,76,008 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए। साइबर क्राइम सेल द्वारा एक जनवरी से अब तक कुल बीस पीड़ितों का 18 लाख 12 हजार 649 रुपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- Barabanki News : दूसरे की जमीन अपनी बताकर बेंची, एक करोड़ रुपये ठगे
