Portugal: पुर्तगाली प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, संसद में खोया विश्वास मत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लिस्बन। पुर्तगाली प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो मंगलवार को विश्वास मत हार गए, जिसके कारण उनकी सरकार को एक वर्ष से भी कम समय के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देना पड़ा।

संसद में विश्वासमत में भाग लेने वाले 224 सांसदों में से केवल मोंटेनेग्रो की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीएसडी), पीपुल्स पार्टी (सीडीएस-पीपी) और लिबरल इनिशिएटिव ने उनका समर्थन किया। जबकि सोशलिस्ट पार्टी (पीएस), दक्षिणपंथी चेगा, लेफ्ट ब्लॉक (बीई), कम्युनिस्ट पार्टी (पीसीपी), लिवरे और पीएएन के एकमात्र सांसद ने उनके खिलाफ वोट दिया।

पुर्तगाली संविधान के अनुसार, विश्वास मत प्राप्त करने में विफल होने पर सरकार को इस्तीफा देना पड़ता है। मोंटेनेग्रो का प्रशासन अब कार्यवाहक रूप में काम करेगा और केवल आवश्यक एवं अत्यावश्यक मामलों को ही संभालेगा।

राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा द्वारा संसद को भंग करने और शीघ्र चुनाव कराने की संभावना है, जिसके बारे में उन्होंने पहले कहा था कि यह 11 मई या 18 मई को हो सकता है।

मोंटेनेग्रो ने अपने कार्यकाल के दौरान दो बार पहले भी विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद उन्होंने खुद ही विश्वास मत की पहल की थी। ​​एक पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हितों के टकराव वाले घोटाले के कारण उनका नेतृत्व लगातार दबाव में आ रहा था।

केंद्र-दक्षिणपंथी डेमोक्रेटिक गठबंधन के नेता के रूप में, मोंटेनेग्रो आम चुनाव जीतने के बाद अप्रैल 2024 में प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, उनके गठबंधन को 230 सीटों वाली संसद में केवल 80 सीटें मिलीं, जबकि पीएस को 78 सीटें और दक्षिणपंथी चेगा चेगा को 50 सीटें मिली थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के इस महीने के अंत में भारत आने की संभावना, पत्नी उषा भी होंगी साथ

संबंधित समाचार