Bareilly: होली पर रेलवे की हिदायत...अपने मजे के लिए दूसरों को नुकसान न पहुंचाएं !
बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर जहां एक दूसरे को रंग लगाने की परंपरा हो तो वहीं कुछ लोग रेलवे लाइनों किनारे खड़े होकर ट्रेनों पर पत्थर और गंदगी आदि फेंकते हैं। जिसकी वजह से रेल यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। रेल प्रशासन ने लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के सीनीयर डीसीएम संजीव शर्मा ने लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि चलती गाड़ी पर पानी, पानी के गुब्बारे, गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकें। इससे रेलयात्रियों, रेलकर्मी व रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचने के साथ आपकी स्वयं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। अपने मनोरंजन के चक्कर में दूसरों को हानि न पहुंचाए। स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें। यात्री ट्रेनों की छत, कप्लिंग पर बैठकर व पायदान पर लटक कर यात्रा न करें।
स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें। यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार नहीं करें। इसमें जहर मिला हो सकता है। यात्रा टिकट के लिए दलालों के चंगुल में न फंसे। टिकट हमेशा रेलवे टिकट काउन्टर, आईआरसीटीसी वेबसाइट या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेन्ट से ही प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें - Bareilly: उधमसिंह नगर पुलिस के गले की फांस बन रही दबिश...की थी ये बड़ी चूक !
