Agniveer Recruitment 2025: इस राज्य में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अंबाला। पंजाब के अंबाला सेना भर्ती कार्यालय ने वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय सेना अग्निवीर योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा बुधवार को की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बुधवार से शुरू हो गया है, जो कि 10 अप्रैल, 2025 तक खुला रहेगा। 

हरियाणा के छह जिलों - अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, साथ ही केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष उम्मीदवार और दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की महिला उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindian.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती हैं। भर्ती प्रक्रिया विभिन्न श्रेणियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) शामिल हैं। महिला उम्मीदवार, महिला मिलिट्री पुलिस श्रेणी के लिए आवेदन कर सकती हैं। 

चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद चुने गए उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची के आधार पर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा की तिथि बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे दलाली गतिविधियों से सावधान रहें और किसी भी जालसाज़ी का शिकार न हो।

ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment 2025: सेना भर्ती रैली के लिए 12 मार्च से आवेदन शुरू, अधिसूचना जारी  

संबंधित समाचार