Agniveer Recruitment 2025: सेना भर्ती रैली के लिए 12 मार्च से आवेदन शुरू, अधिसूचना जारी
.jpg)
जयपुर। राजस्थान में सेना के जयपुर मुख्यालय ने इस वर्ष 2025-26 के लिये सेना में भर्ती के लिये अधिसूचना जारी की है, इसके तहत राजस्थान में 12 मार्च से आवेदन मांगे गये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए जेसीओ/ओआर रैंक में अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस), सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहायक / नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सक) और सिपाही फार्मा की श्रेणियों के लिए अधिसूचना जारी की है।
अभ्यर्थी 12 मार्च से 10 अप्रैल तक ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट के माध्यम से वांछित श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इन्डियन आर्मी पर अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करा दिया है, उनके लिये जून में सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित कि जाएगी। इस परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब 15 दिन पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें- आतिशी ने होली पर महिलाओं को मुफ्त LPG सिलेंडर देने के वादे को लेकर BJP पर साधा निशाना