Kanpur में 697 छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी; समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक को नोटिस, इनका वेतन रोका...

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक में निम्न श्रेणी पर जताई नाराजगी 

Kanpur में 697 छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी; समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक को नोटिस, इनका वेतन रोका...

कानपुर, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की लापरवाही से 697 छात्रों की छात्रवृत्ति अटकने के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। योजनाओं के कार्यान्वयन में हीलाहवाली से जिले की रैंकिंग पर प्रतिकूल असर देखते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर परियोजना अधिकारी को नोटिस देने के साथ सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक से गैरहाजिर रहने पर सहायक निदेशक मत्स्य का वेतन रोक दिया गया। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा में समाज कल्याण विभाग की ओर से समय से फीडिंग न हो पाने के कारण अनुसूचित जाति के 427 व सामान्य वर्ग के 270 छात्रों की छात्रवृत्ति रुकने की जानकारी हुई। सीडीओ दीक्षा जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा अकाउंट अधिकारी की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई।

दोषी पाए जाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह की ओर से योजनाओं में लापरवाही बरतने पर जिले की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ा है। इस पर उनके साथ  मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति ठीक न मिलने व जिले की डी-श्रेणी आने के कारण परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित को भी जिलाधिकारी ने नोटिस देने का निर्देश दिया। बगैर सूचना बैठक से गैरहाजिर सहायक निदेशक मत्स्य का वेतन रोकने का आदेश हुआ। 

केस्को निदेशक को प्रतिकूल प्रविष्टि

बैठक में विद्युत बिल सुधार में लापरवाही मिली। जिलाधिकारी ने पाया कि तीन माह से कार्य में कोई प्रगति नहीं है। इस पर निदेशक केस्को कामर्शियल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए।  

काम खराब : सात विभागों के अधिकारी होली में करें ड्यूटी

जिलाधिकारी ने ठीक रैंकिंग न आने पर बैठक में सात विभागों के अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि निदेशक कामर्शियल केस्को ई-श्रेणी, समाज कल्याण अधिकारी ई-श्रेणी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण डी-श्रेणी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डी-श्रेणी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सी-श्रेणी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं उपायुक्त स्वत: रोजगार योजना में डी-श्रेणी में आने से रैंकिंग पर असर पड़ा है। इसके लिए सातों विभागों के अधिकारियों की होली में स्पेशल ड्यूटी लगाई जाए। बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में हटिया का ऐतिहासिक क्रान्तिकारियों का गंगा मेला 20 मार्च को: रज्जन बाबू पार्क से शुरू होते हुए कई इलाकों में घूमेगा...

ताजा समाचार

सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...
Pahalgam Terror Attack: सीएम भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को दी श्रद्धांजलि
अमरोहा: आवारा सांड के हमले में होमगार्ड की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुई दर्दनाक घटना
सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी: कलराज मिश्र
इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: पीएम मोदी