कानपुर में हटिया का ऐतिहासिक क्रान्तिकारियों का गंगा मेला 20 मार्च को: रज्जन बाबू पार्क से शुरू होते हुए कई इलाकों में घूमेगा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में 14 मार्च को होली और 20 मार्च को गंगा मेला मनाया जाएगा। खत्री धर्मशाला बिरहाना रोड में पत्रकार वार्ता के दौरान संयोजक ज्ञानेन्द्र विश्नोई ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च को होगा। लेकिन कानपुर रंगों का समापन कानपुर हटिया होली मेला (गंगा मेला) के साथ होता है।

20 मार्च को मनाया जाएगा गंगा मेला

शहर में होली से लेकर कानपुर हटिया होली मेला (गंगा मेला) तक होली का उल्लास रहता है। इस बार 84वां होली का मेला दिनांक 20 मार्च, दिन गुरुवार अनुराधा नक्षत्र में प्राचीन परम्परा के अनुसार होगा। होली मेले का शुभारंभ क्रान्तिकारियों के शिलालेख में पुष्पांजलि करके जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तिरंगा झण्डा फहराकर पुलिस बैण्ड (होगगार्ड बैन्ड) द्वारा राष्ट्रीय धुन बजायी जाती है। 

रज्जन बाबू पार्क से शुरू होते हुए कई इलाकों में घूमेगा

रंग ठेले मार्ग हटिया रज्जन बाबू पार्क से शुरू होकर जनरलगंज बाजार, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक, टोपी बाजार, कोतवालेश्वर मन्दिर चौक, चौक सर्राफा, बीच वाला मन्दिर मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा, संगमलाल मन्दिर, कमला टावर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज चौराहा, शतरंगी मोहाल, लाठी मोहाल, जनरलगंज बाजार होते हुए हटिया रज्जन बाबू पार्क में आकर समाप्त होती है। इस दौरान संरक्षक मूलचन्द्र सेठ, अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्नोई, महामंत्री विनय सिंह, दीपक महरोत्रा, दीपक गुप्ता व यश ओमर आदि लोग माैजूद रहे।

होली मेले के आयोजन में ये समस्याएं उठाई...

1- पूरे रंग ठेले मार्ग में बिजली के तार काफी नीचे अंगूर के गुच्छों की तरह लटक रहे है। इन तारों को व्यवस्थित करके ऊपर की ओर किया जाये जिससे किसी भी प्रकार की दुघर्टना का भय न हो। जुलूस के साथ केस्को का एक गैंग चले तथा छप्पर व खास बाजार केस्को सब स्टेशन में विशेष गैंग तैनात किये जायें।

2- 14-15 मार्च गंगा मेले वाले दिन भी दोपहर 1 बजे से लेकर सायं 3 बजे तक हाई प्रेशर पानी की सप्लाई की जाये एवं इस दिन बिजली की कटौती न होने पाये। इसके लिए केस्को के फूलबाग डिवीजन में विशेष गैंग तैनात किये जायें।

3- रंग ठेले में रखे हुए रंगो के ड्रामों को भरने के लिए नगर निगम ने मोटर युक्त (वाटर लिफटिंग पम्प) लगे हुए टेंकर है। रंग ठेले को तीन टेंकर मेस्टन रोड, शिवाला, फीलखाना में दिये जाये ताकि खाली ड्रमों में पानी भरा जा सके।

4- रंग ठेला वापसी के बाद दोपहर 1.00 बजे हटिया पार्क के चारों तरफ की व पार्क की सफाई करायी जाये ताकि शाम को लगने वाले बाल मेलें में कोई कठिनाई न हो।

5- हटिया रज्जन बाबू पार्क की सफाई कराई जाये वा टूटे हुए डस्टबिन बदले जाये, ठेला जुलूस मार्ग की पूरी सड़के में बड़े बड़े गडडे है।

6- पूरे रंग ठेले मार्ग की गहरी गहरी नालियां साफ करायी जायें व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जायें व अन्य समस्याएं उठाई।

ये भी पढ़ें- 'पहले सीवर साफ करो, तब बिल का भुगतान करेंगे': कानपुर में HBTU संस्थान ने जलकल को दिया जवाब, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार