लखीमपुर खीरी: तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो और अब कर रहा ब्लैकमेल

लखीमपुर खीरी/बेहजम,अमृत विचार: थाना नीमगांव क्षेत्र की एक महिला ने युवक पर चार माह से अश्लील वीडियो वायरल कर दुष्कर्म करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने बताया कि चार महीने पहले वह खेतों की तरफ शौच करने गई थी, तभी उसे गांव के ही एक युवक ने दबोच लिया। तमंचे के बल पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया। उसके अश्लील फोटो खींचे। तब से आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म कर रहा है। दो दिन पहले भी आरोपी ने उसे कब्रिस्तान बुलाया। जब उसने जाने से मना किया तो उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी। डरी सहमी महिला जब पहुंची तो आरोपी ने दुष्कर्म किया। बुलावे पर न आने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
आरोपी से परेशान महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई। पति महिला को लेकर थाने गया और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इस पर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बदले की भावना से की थी देव की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा