रामपुर : डीसीएम ने टैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, चालक की मौत
दढ़ियाल के फत्तेवाला के पास हुआ हादसा, मचा कोहराम
टांडा, अमृत विचार: दढ़ियाल के फत्तेवाला के पास डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए। चालक को जिला अस्पताल के लिए लेकर भागे। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दढ़ियाल चौकी क्षेत्र के गांव कुंडेसरी निवासी बलवीर का 25 वर्षीय बेटा विपिन अपने ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने का बीज भरकर टांडा-दढ़ियाल मार्ग से ग्राम भुगरी जा रहा था। बुधवार दोपहर 12:20 बजे कस्बा दढ़ियाल में गहलोत सीमेंट स्टोर के सामने ट्राली के टायर में पंक्चर हो गया था। उसके बाद विपिन ट्राली के टॉयर का पंक्चर जुड़वाने के लिए ट्राली के नीचे जैक लगा रहा था। अचानक टांडा की तरफ से आ रही डीसीएम चालक ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। गन्ने से लदी ट्रॉली विपिन पर गिर गई जिससे विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ मौजूद नौबत राम पुत्र जगदीश निवासी मुंशीगंज थाना टांडा के सिर में चोट लगी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर विपिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था विपिन
मृतक विपिन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विपिन के सबसे बड़े भाई तेजवीर उससे छोटा चंद्रपाल और सबसे छोटा विपिन था। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद दोनों एकदम जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक लोगों की भीड़ एकत्र रही।उसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटवाया। विपिन के भाई तेजवीर ने बताया कि विपिन अविवाहित था।
ये भी पढ़ें - रामपुर : मिलक में रिश्ते के मामा ने दो वर्षीय बालिका से किया दुष्कर्म
