पॉवरग्रिड की सुरक्षा करेगा IIT Kanpur का रोबोट; इसकी सहायत से होता हे ऑपरेट...

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया रोबोट

पॉवरग्रिड की सुरक्षा करेगा IIT Kanpur का रोबोट; इसकी सहायत से होता हे ऑपरेट...

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में बनाया गया पूरी तरह से स्वदेशी रोबोट पॉवरग्रिड की सुरक्षा करेगा। यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खूबियों से लैस है। संस्थान ने अपनी एसएमएसएस प्रयोगशाला में विकसित ‘सबस्टेशन इन्स्पेक्शन रोबोट’ को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंप दिया है। 

दिल्ली में आयोजित ग्रिडकॉन में यह आदान-प्रदान भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और पावरग्रिड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रवींद्र कुमार त्यागी की मौजूदगी में हुआ। संस्थान की ओर से बताया गया कि पावरग्रिड के सहयोग से आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित एसआईआर एक उन्नत स्वायत्त मोबाइल रोबोट है। 

जिसे सबस्टेशन निरीक्षणों की सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एआई-संचालित नेविगेशन, लिडार, डेप्थ कैमरा और मोशन सेंसर्स से लैस है। इस रोबोट का 13 जुलाई, 2024 को पावरग्रिड कानपुर सबस्टेशन पर सफलतापूर्वक क्षेत्र परीक्षण किया गया था। इस दौरान आईआईटी के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है।

क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी कानपुर चमका

क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी कानपुर का बेहतर प्रदर्शन रहा है। 5 वर्ग में मिली इस रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को अलग-अलग विषयों में 72 से 450 स्थान के बीच जगह मिली है। संस्थान को इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी वर्ग में 72वां स्थान मिला है। 

कंप्यूटर साइंस में 110वां तो इलेक्ट्रिकल में 92वां स्थान मिला है। सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट वर्ग में वैश्विक रैंक 350 स्थान मिला है। आर्ट एंड ह्युमिनिटीज वर्ग में वैश्विक रैंक 401 से 450 स्थान है। नेचुरल साइंस वर्ग में वैश्विक रैंक 182वां स्थान है।

ये भी पढ़ें- Kanpur DM की सख्ती के बाद भी लुढ़की रैंकिंग; विकास कार्यों में 63वीं और राजस्व कार्य में मिली इतनी...