Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'
कानपुर, अमृत विचार। यौन शोषण के आरोप में निलंबित किए गए एसीपी मोहसिन खान को अभी बर्खास्त भी किया जाएगा। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, वह अभी जारी रहेगी। यह कहना शोषण का शिकार हुई आईआईटी की पीएचडी छात्रा का था। उसका कहना है, कि पश्चिम बंगाल के एक गांव से वह एक अकेली आईआईटीयन है। वह अभी भी घटना के बाद से अवसाद में हैं। आरोप है, कि एसीपी मोहसिन ने जो किया वो उसके सामने आ रहा है। घटना के बाद से वह अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से फोकस कर रही हैं।
आईआईटी की पीएचडी छात्रा का साफ कहना था कि एसीपी रहे मोहसिन खान का निलंबन काफी पहले हो जाना चाहिए था। मगर कुछ लोग उसकी मदद कर रहे थे उनका हर संभव यही प्रयास था कि उसे झूठा साबित कर दें। मोहसिन खान ने गलत किया। अगर कोई किसी के साथ गलत करता है, तो उसकी सजा तो उसे हर हाल मिलनी चाहिए। आरोप है, कि विभाग और उसके बाहर कुछ मजबूत लोग उसकी मदद कर रहे हैं। वह अब धीरे-धीरे सामान्य होने का प्रयास कर रही हैं।
आरोप है, कि जब मोहसिन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही थी तो कई अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। इसके बाद एसआईटी की टीम गठित की गई। उसमें भी अपने बयान दर्ज कराए थे। उसके बाद भी कार्रवाई न होने पर वो बहुत ज्यादा अवसाद में चली गई थी। फिर जब उसे कुछ नहीं समझ आया तो डीजीपी प्रशांत कुमार को मेल करके कार्रवाई की मांग की। तब जाकर तीन महीने बाद मोहसिन खान को निलंबित किया गया।
पीड़ित छात्रा ने बताया था कि उसकी और एसीपी मोहसिन खान की मुलाकात दिसंबर 2023 में आईआईटी में हुई थी। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। 23 जून 2024 को एसीपी ने छात्रा को फोन कर कहा कि उसकी गाइड में आईआईटी से पीएचडी करना चाहता है। छात्रा ने हां कर उसका एडमिशन करा दिया था। इसके बाद दोनों में करीबियां बढती गई। फिर उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
