रामलला को लगा सीएम योगी का विशेष रंग, खूब उड़ा अबीर और गुलाल, मस्जिदों में शांति से अदा हुए जुम्मे की नमाज, देखें Photos
अयोध्या, अमृत विचारः रामनगरी में इस बार होली का पर्व बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर भगवान राम के लिए विशेष गुलाल भेजवाया। जिसको लगा कर रामलला के प्रदेश में होली की शुरूआत हुई।
.png)
प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्योहार शांतिपूर्ण तरह से सम्पन्न हुआ। अयोध्या में होली के अवसर पर रंग और गुलाल के साथ लोग आपस में मिलकर खुशी का इजहार किया। सुबह से ही अयोध्यावासियों ने एक-दूसरे पर रंग और गुलाल डाल होली की शुरूआत की। विशेष रूप से मंदिरों में भगवान राम के दर्शन के साथ भक्तों ने उत्सव में भाग लिया।
.png)
अयोध्या में रंग खेलने के साथ ही प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई थी और पूरे अयोध्या शहर को 6 जोन और 36 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
.png)
सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या के IG प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुप्ता इंतजाम इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। ड्रोन कैमरे से सब पर नजर रखी गई थी।
.png)
प्रशासन ने होली और जुम्मे की नमाज दोनों को लेकर विशेष सतर्कता रखी है। होली पर सुबह से 2 बजे तक रंग चलेगा व होली खेली जाएगी। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्वक जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए बाहर निकले। इस दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की गई थी व सकुशल जुम्मे की नमाज अदा की गई। जिससे दोनों धार्मिक समुदायों के बीच भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिखाl
अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने भी जनपद के तमाम अधिकारियों के साथ होली के रंग में रंगीला त्योहार मनाया। उन्होंने भी अधिकारियों के साथ मिलकर होली खेली।
यह भी पढ़ेः होली के दूसरे दिन गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की दरकार
