शाहजहांपुर: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पति समेत 5 लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

खुटार, अमृत विचार: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की नगदी की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने दामाद समेत पांच पर हत्या का आरोप लगाते पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार है।

पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव जादमपुर निवासी झम्मनलाल ने पुलिस को बताया कि करीब चार साल पहले उसकी पुत्री कांति देवी (25) की शादी खुटार के गांव बालागंज निवासी छोटेलाल के पुत्र रजनीश के साथ की थी। दहेज से बेटी का पति, देवर, ननद व ससुर संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में दो लाख नगद और एक बाइक की मांग करते थे। जिस पर ससुरालियों ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर बेटी को जान से मारने की नीयत से मार-पीट कर उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

इसके बाद सभी ने शव फंदे पर लटका दिया। 14 मार्च को शाम करीब छह बजे घटना की सूचना परिजनों को हो पाई। बताया कि वह बेटी की ससुराल पहुंचे। जहां शव जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाएं। पुलिस ने रात को ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया। शनिवार को पीड़ित झम्मनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार