शाहजहांपुर: ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर, अमृत विचार: ट्रेन से टकराकर युवक की मौत हो गई। कटरा पुलिस ने शव रेल लाइन के किनारे किया। मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।
पश्चिम बंगाल के जिला नादिया थाना कृष्णागंज के गांव नाघटा निवासी निधिर ने बताया कि कमल बिल्डर के अधीन कार्य करता है। उसके अधीन संजीत राम(29) निवासी दक्षिणी भजन घाट जिला नादिया पश्चिम बंगाल काम करता था। शुकवार की शाम वह किसी काम से रेल लाइन की तरफ जा रहा था। बरेली की ओर जा रही ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें
