शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

खुटार, अमृत विचार: ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के मजरा बेला पहाड़ा में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या कर धारदार हथियार से आंखें फोड़ दी। शरीर पर लाठी-डंडा और धारदार हथियार के निशान मिले है। हत्या के बाद आरोपी फोरमैन का शव गेहूं के खेत में छोड़कर चले गए।

थाना प्रभारी की सूचना पर पुवायां सीओ भी पहुंच गईं और जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी अंग्रेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने का जिक्र सामने आया है। वहीं मृतक का मोबाइल व रुपये गायब है।

कस्बा पुवायां के गांव शिवपुरी पन्नघाट निवासी पंकज (25) पुत्र जगदीश दूसरों की कंबाइन पर काम करता था। कुछ दिन बाद गेहूं की फसल तैयार होने वाली है, इसलिए पंकज कंबाइन चलाने के लिए ड्राइवरों के संपर्क में भी रहता है। पिता जगदीश ने बताया कि 13 मार्च को पूर्वान्ह ग्यारह बजे पंकज खुटार के गांव रघुनाथ के मजरा बेला पहाड़ा निवासी अंग्रेज पुत्र कंता उर्फ कुलवंत सिंह के घर मिलने गया था।

अंग्रेज कंबाइन चालक है। पंकज जब देर रात घर नहीं लौटा तो जगदीश और उसका छोटा पुत्र रजनीश तलाश करते हुए अंग्रेज के घर पहुंचे तो आरोपी अंग्रेज ने बताया कि मैंने फोन की लोकेशन से चेक कर लिया है। पंकज रघुनाथपुर बेला पहाड़ा वाले कच्चे रास्ते पर है। उसके बाद वह दोनों और आरोपी अंग्रेज के साथ उसी स्थान पर पहुंच गए, जहां आरोपी ने लोकेशन की बात बताई थी।

आरोपी के घर से सौ मीटर दूर रघुनाथपुर के रिंकू पुत्र हरीराम के गेंहू के खेत में पंकज मृत अवस्था में पड़ा था। उसके बाद उसने अपने मृत बेटे के बारे में आरोपी अंग्रेज से पूछा, तो वह मौके से भाग गया। उसके गले व चेहरे पर लाठी-डंडा और धारदार हथियार के निशान थे। धारदार हथियार से उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गई थी। शरीर के अन्य हिस्से में भी गुम चोटें थी। सूचना पुलिस को दी गई।

रात में ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय भी पहुंच गई। उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की लेकिन परिवार के लोग हत्या की मुख्य वजह नहीं बता पाए।

फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने बाइक बरामद कर पिता जगदीश की तहरीर पर आरोपी अंग्रेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने का जिक्र सामने आया है।

मोबाइल कॉल डिटेल से खुलेगा हत्या का राज
पुलिस पंकज के मोबाइल का पता लगाने के साथ कॉल डिटेल भी पता कर रही है। इससे हत्या का खुलासा करने में आसान हो जाएगा। इधर, फोरमैन पंकज की हत्या के पीछे क्या राज है? यह गुत्थी अभी उलझी हुई है। वजह है कि मृतक का मोबाइल, रुपये जेब से गायब मिले है। हालांकि, रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।

पिता जगदीश ने आरोप लगाया कि उसके बेटे पंकज की हत्या अंग्रेज ने की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह शव पर चोट के निशान मिले हैं, उससे जाहिर है कि घटना में एक से अधिक लोग शामिल रहे होंगे। आरोपी की तलाश की जा रही है- आरके रावत, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाइकों की टक्कर में दंपति की मौत, दो बेटे घायल

संबंधित समाचार