अस्पताल से घर लौटे एआर रहमान, अचानक बिगड़ गई थी तबीयत...अब संगीतकार पूरी तरह ठीक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चेन्नई। संगीतकार ए आर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें शरीर में पानी की कमी के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रहमान के परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी। रहमान के प्रबंधक सेंथिल वेलन ने बताया कि संगीतकार (58) को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले उनकी बहन ए आर रेहाना ने उन खबरों का खंडन किया था कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

रेहाना ने कहा, उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी और उदर संबंधी समस्या थी। रहमान के प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी। वेलन ने से कहा, ‘‘वह (रहमान) अभी घर वापस आए हैं। वह पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था... चिकित्सकों ने कुछ जांच कीं और सबकुछ सामान्य है। रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रीम्स रोड द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन की एक तस्वीर साझा की। बुलेटिन में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि रहमान ‘‘शरीर में पानी की कमी के लक्षणों के बाद अस्पताल आए थे, नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इससे पहले, रहमान के अस्पताल मे भर्ती होने संबंधी खबरें आने पर अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में नतीवनतम जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा, हमारे सभी प्यारे प्रशंसकों, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता शरीर में पानी की कमी के कारण थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ नियमित जांच कराईं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है।’’ 

अमीन ने लिखा, ‘‘आपके शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। हम वास्तव में आपकी चिंता और निरंतर सहयोग की सराहना करते हैं। आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!’’ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।

ये भी पढे़ं : International Space Station में नए मेहमानों को देख खुशी से झूम उठीं सुनीता विलियम्स, VIDEO वायरल

संबंधित समाचार