शहर में शुरू होगी रेंट ए मोटरसाइकिल स्कीम, परिवहन मुख्यालय ने दी मंजूरी
पवन नेगी, हल्द्वानी
अमृत विचार। रेंट ए मोटरसाइकिल स्कीम को परिवहन विभाग मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। शीघ्र ही शहर में इस स्कीम की शुरुआत होगी। इसके तहत बिना चालक के बाइक को किराये पर दिया जाएगा। अभी तक शहर में बाइक टैक्सी के तहत बाइक को किराये पर दिया जाता था, जिसमें संबंधित कंपनी किराये पर दी गई बाइक के साथ चालक को भी भेजती थी। हालांकि कंपनियां इसमें भी खेल कर रही थीं और अवैध तरीके से पूरी बाइक को किराये पर दे रही थी। परिवहन विभाग ने अवैध तरीके से चलाई जा रही बाइक टैक्सी के संचालन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की।
अवैध संचालन पर रोक लगने के बाद कुछ कंपनियों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिस पर परिवहन मुख्यालय देहरादून से फिलहाल दो कंपनियों को इसके संचालन की अनुमति मिली है। पूर्व में एसटीए की बैठक हुई थी जिसमें इस स्कीम को मंजूरी देने पर चर्चा हुई थी। स्कीम के तहत वाहन संचालन के लिए आवेदन मिले थे, जिसकी टेक्निकल रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई थी।
रेंट ए बाइक स्कीम के तहत वाहन संचालन के लिए संबंधित कंपनी के पास न्यूनतम 5 कमर्शियल वाहन होने जरूरी हैं। साथ ही एक अधिकृत दूरभाष नंबर, ग्राहकों के बैठने के लिए एक पर्याप्त जगह होना अनिवार्य है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि अवैध तरीके से चल रही कंपनियों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई, जिसके बाद स्कीम के प्रति व्यवसायी जागरुक हुए हैं और इसके लिए आवेदन कर रहे हैं। शुरुआती तौर पर दो कंपनियों को अनुमति दी गई है। भविष्य में योग्य आवेदनकर्ता को स्कीम के तहत कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को आरटीए की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस स्कीम के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
अल्मोड़ा में हो चुकी है शुरुआत
कुमाऊं में अल्मोड़ा में रेंट ए बाइक स्कीम की शुरुआत पूर्व में हो चुकी है। जबकि प्रदेश में वर्तमान में 534 कंपनिया इस स्कीम के तहत काम कर रही हैं। जिसमें अकेले ऋषिकेश में 532 कंपनियां काम कर रही हैं। कुमाऊं में भी अब इस स्कीम को बढ़ावा मिल रहा है, जिसके लिए कंपनियां आवेदन कर रही हैं।
