कासगंज: बाइक टकराने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

कासगंज, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलियानपुर में कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मार दी गई। उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। विवाद की वजह बाइक का एक बच्चे से टकरा जाना बताया जा रहा है।
गांव कलियानपुर निवासी देवेंद्र (27) बाजार से अपने गांव बाइक से लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक बच्चा उसकी बाइक के सामने आ गया और टक्कर हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद सतीश और गोवर्धन से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान किसी ने फायर कर दिया, जिससे गोली देवेंद्र की बाईं जांघ में लग गई। गोली लगने के बाद वह गिर गया और सिर में भी चोट लग गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल देवेंद्र को जिला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: होली के बाद श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू