कासगंज: होली के बाद श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

कासगंज: होली के बाद श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

कासगंज, अमृत विचार: होली पर्व के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जाते हैं। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया है। ट्रेन का संचालन 30 जून तक किया जाएगा।

मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05451 कासगंज जंक्शन से सुबह 5:00 बजे टनकपुर के लिए रवाना होगी और दोपहर 12:00 बजे टनकपुर पहुंचेगी, जहां से श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा सकेंगे। वापसी के लिए ट्रेन संख्या 05452 टनकपुर से दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी और रात 9:20 बजे कासगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं का सफर आसान होगा। ट्रेन में 12 कोच लगाए गए हैं और इसका संचालन 30 जून तक किया जाएगा।

डीआरएम इज्जतनगर मंडल के पीआरओ संजीव शर्मा ने बताया कि पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने कासगंज-टनकपुर मार्ग पर एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है।

इन स्टेशनों पर होगा मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव-
मेला स्पेशल ट्रेन कासगंज जंक्शन से शुरू होकर निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी: कासगंज सिटी, गंगागढ़ हॉल्ट, सोरों, मानपुर नगरिया, कछला ब्रिज, कछला हॉल्ट, वितरोई, उझानी, शेखूपुर, बदायूं, मल्लननगर, घटपुरी, करतौली, मरकरंदपुर, बमियाना, रामगंगा, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, दोहना, भोजीपुरा, दिवनापुर, सेंथल, बिजौरिया, शाही, ललौरीखेड़ा, पीलीभीत, न्योरिया हुसैनपुर, मझोला, खटीमा, बनबसा और टनकपुर। इस ट्रेन के संचालन से इन स्टेशनों से जाने वाले श्रद्धालुओं को भी यात्रा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- कासगंज: सिपाही की अभद्रता से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, कार्रवाई की मांग