बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ-गोंडा मार्ग पर हनुमान मंदिर के निकट एक युवक तीन दिनों से पड़ा था। लोग उसे होलियारा समझ रहे थे। हालांकि समाजसेवी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराने पर उसके जहरखुरानी गिरोह का शिकार होने की जानकारी हुई।  

जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-गोंडा मार्ग पर हनुमान मंदिर स्थित है। मंदिर के निकट एक युवक तीन दिनों से बेहोशी की हालत में पड़ा था। रविवार को गोंडा जिले के ग्राम पंचायत मासोलिया निवासी समाजसेवी बब्बू सिंह, अभय सिंह, शिवांशु, राम तेज और बच्चा राम जरवल रोड बाजार आ रहे थे। उन्होंने युवक को देखा तो डिवाइडर के पास अचेत अवस्था में पड़े युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। 

यहां डॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने युवक का इलाज किया और उन्होंने बताया कि वह जहरखुरानी का शिकार है। होश में आने पर उसने अपना नाम रवि बताया, इसके बाद वह फिर बेहोश हो गया। इसके चलते अन्य जानकारी नहीं हो सकी है। हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि होली का समय होने के चलते लोग उसे नशेड़ी समझकर सुध नहीं ले रहे थे।

 

संबंधित समाचार