उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री बने अवधेश भदौरिया; व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व आबकारी मंत्री नरेश अग्रवाल ने बनारसीदास मोहल्ला निवासी अवधेश भदौरिया को प्रदेश मंत्री मनोनीत किया है। उनके प्रदेश मंत्री बनने पर व्यापारियों ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। 

मंगलवार को संगठन के प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला ने बनारसीदास निवासी अवधेश भदौरिया को नियुक्ति पत्र दिया। प्रदेश मंत्री मनोनीत होने के बाद अवधेश ने कहा कि संगठन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वाहन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित में वह हमेशा खड़े रहेंगे। व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। स्वागत करने वालों में संदीप चतुर्वेदी, मोनू गुप्ता, संदीप तिवारी, राजन चौहान, टीपू शुक्ला, सुनील भदौरिया, सुबोध गौर, सुनील सेंगर, अमित पोरवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दोस्त के साथ गंगा नहाने गया कारोबारी का पुत्र डूबा...मौत; इकलौते बेटे के जाने के बाद परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार