CHC में बेहाल मरीजः पर्चा बनवाने से डॉक्टर को दिखाने में लगते है पूरे तीन घंटे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहनलालगंज में एक ही पंजीकरण काउंटर होने से मरीज परेशान हैं। पंजीकरण से डॉक्टर को दिखाने तक में दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा।

सीएचसी की ओपीडी में रोजाना करीब 400 से 500 मरीज आते हैं। पंजीकरण के लिए केवल एक काउंटर है। इसी पर महिला और पुरुष मरीजों के पर्चे बनाए जाते हैं। एक ही काउंटर होने से लंबी लाइन लगी रहती है। मंगलवार को ओपीडी आए बुजुर्ग मरीज काली चरण ने बताया कि पंजीकरण कराने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। इसके बाद चिकित्सक कक्ष के बाहर लाइन लगानी पड़ी। चिकित्सक ने खून की जांच लिखी वहां भी सैंपल देने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा।

आरोप है कर्मचारी बहुत धीमी गति से काम करते हैं। विरोध करने पर मरीजों से अभद्रता भी करते है। अन्य मरीजों ने भी एक्सरे से लेकर दवा वितरण कक्ष में भी अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। उनका कहना था बीमार होने के कारण उन्हें देर तक लाइन में खड़े होने से परेशानी होती है।

गर्मी की वजह से मरीजो की संख्या बढ़ रही है। जहां लाइन लग रही है वहां काउंटर बढ़ाए जाएंगे ताकि मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
डॉ. अशोक कुमार, अधीक्षक सीएचसी मोहनलालगंज

यह भी पढ़ेः UP News: प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डाक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, बनाई गई लिस्ट

संबंधित समाचार