Bareilly: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए पांचवीं बार टेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर तहसील के सथरापुर में नगर निगम की ओर से बनाए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को शुरू कराने के लिए सोमवार को पांचवीं बार टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। इससे पहले चार बार टेंडर डालने वाली कंपनियां शर्तों को पूरा नहीं कर सकीं। जिस कारण शहर से रोज निकलने वाले करीब 450 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण को लेकर दिक्कत बरकरार है।

शाहजहांपुर रोड पर सथरापुर गांव में 24.18 करोड़ रुपये की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण एक साल पहले पूरा हो गया लेकिन चालू नहीं हो पाया है। अफसरों का दावा है कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा प्लांट है लेकिन इसे चलाने के लिए टेंडर न होने की वजह से कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। अब तक चार बार टेंडर निकाले गए लेकिन शर्तों पर पेच फंस गया जिसकी वजह से टेंडर प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ी। इस वजह से शहर से निकलने वाला कूड़ा बाकरगंज में डंप हो रहा है।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सथरापुर में प्लांट का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। संचालन के लिए पांचवीं बार टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे पूर्व जो कंपनियां आई थीं वे शर्तों को पूरा नहीं कर पाईं। इस वजह से टेंडर निरस्त कर शासन से फिर अनुमति मांगी गई थी। अनुमति मिलने के बाद टेंडर निकाल दिया गया है। कहा कि शर्तों व नियमों पर जो भी फर्म खरी उतरेगी उसको ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार एक महीने के भीतर चयन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही ठेकेदार फाइनल कर दिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार