गजब! बिना पंचायत भवन के भेज दिया 22 हजार का बिजली बिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बड़ागांव/अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल तहसील क्षेत्र में पावर कार्पोरेशन के घरेलू और कमर्शियल के बिल में अजब गजब खेल सामने आया है। हाल ही में एक मामला ग्राम पंचायत करेरू का सामने आया है। जहां पर पंचायत के मजरे छोटा मिझौडा के पंचायत भवन के नाम पावर कॉरपोरेशन रूदौली डिवीजन ने 22 हजार का बिल भेज दिया है जबकि यहां पंचायत भवन है ही नहीं।  

प्रधान गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने बताया कि बीते 10 वर्ष पूर्व छोटा मिझौडा स्थित पंचायत भवन का निर्माण वन विभाग की जमीन पर हो रहा था। निर्माण वन विभाग की जमीन में होने के चलते ग्रामीणों ने निर्माण नहीं होने दिया और मामला अदालत में लंबित है और अब पावर कारपोरेशन विभाग ने बिना भवन के 22,000 का बिल भेज दिया। मामले की जानकारी होने की पुष्टि करते हुए एसडीओ सोहावल मनोज यादव ने बताया कि जांच कराई जाएगी, गलत पाए जाने पर कनेक्शन काटकर बिल ठीक किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें- Lucknow News : वाराणसी से एग्जाम देकर भाई के घर जा रही युवती बाग में मरणासन्न हालत में मिली

संबंधित समाचार