Bareilly: त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के विस्तार के लिए मांगी जियो रेफरेंस शेप फाइल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रक्षा संपदा अधिकारी ने जिलाधिकारी से जल्द फाइल उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

बरेली, अमृत विचार : रक्षा संपदा विभाग ने त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन की भूमि की जियो रेफरेंस शेप की फाइल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। पुराने और नए राजस्व नक्शों जानकारी के लिए फाइल मांगी गई है। माना जा रहा है कि एयरफोर्स स्टेशन का विस्तार होना है, इससे लगी कई गांवों की भूमि का अधिग्रहण होना है।

एयरफोर्स स्टेशन हाजीपुर ब्रजलाल, भूरा, करमपुर चौधरी, कंजादासपुर, पीर बहोड़ा, चाबड़, नगरीय परीक्षित, शिकारपुर चौधरी, मुड़िया अहमदाबाद, खजुरिया, जुल्फिकार, गुलरिया, रजकुलानिसा, परतापुर जीवन सहाय और ग्राम गिरधारीपुर की अधिग्रहण की गई भूमि पर बना हुआ है। यह कुल करीब 1349.303 एकड़ भूमि है। रक्षा संपदा अधिकारी शिल्पा ग्वाल ने जिलाधिकारी से जल्द फाइल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

दरअसल, जियो रेफरेंस शेप फाइल में मानचित्र पर प्रत्येक बिंदु पृथ्वी की सतह पर कहां स्थित है, जिसमें स्पष्ट जानकारी होती है। रक्षा मंत्रालय से एयरफोर्स स्टेशन के विस्तारीकरण को मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेजी की जा रही है। योजना के तहत करीब 93.798 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करने की योजना है। भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में पिछले साल जिलाधिकारी को चिट्ठी भेजी गई थी। इस पर प्रशासन ने तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम भूड़ा, हाजीपुर ब्रजलाल और नगरिया कलां क्षेत्र की भूमि प्रस्तावित की है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराई थी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: आर्य समाज अनाथालय से 7 बच्चे लापता, 2 मिले... प्रधान ने दर्ज कराई FIR

संबंधित समाचार