लखनऊः अवध गर्ल्स और नेशनल पीजी कॉलेज रहे विजेता, इन छात्रों ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अंतर्महाविद्यालयी खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह और प्रबंधक प्रो. निशि पांडेय व प्राचार्या प्रो. बीना राय संकाय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने कला, साहित्य, भारतीय परंपरा एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न प्राचीन एवं नवीन पहलुओं के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ज्वैलरी मेकिंग, कविता पाठ, स्टोन पेंटिंग, मोनो एक्टिंग, स्किट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

यह रहे विजेता

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेशनल पीजी कॉलेज ने प्रथम, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में नेशनल पीजी कॉलेज ने प्रथम स्थान, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम, नवयुग कन्या महाविद्यालय ने द्वितीय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किट प्रतियोगिता में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम एवं आई टी कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में शिया पीजी कॉलेज ने प्रथम, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय एवं आईटी कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम, शिया पीजी कॉलेज ने द्वितीय, नेशनल पी जी कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेः AKTU Admission: CUET के जरिए होगा B.Tech में एडमिशन, हर बार खाली रह जाती है आधी से ज्यादा सीट्स 

संबंधित समाचार