इटावा में कलयुगी बेटे ने पिता की गला दबाकर की हत्या...फिर पहुंचा थाने: पुलिसकर्मियों से बोला- मैंने अपने पिता को मार दिया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। चौबिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत मूंज के रमपुरा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद वह खुद ही थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। हत्या की बात सुनते ही पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने फौरान हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार तारन सिंह यादव (75) गांव में अपने घर में पुत्र मनोज कुमार से अलग रहता था। मनोज कुमार गांव में अपने पुराने घर पर अलग रहता था। अक्सर शराब पीकर अपने पिता को गाली-गलौज कर करता था। जिस कारण पिता बेटे से दूर रहता था।

ग्रामीणों ने बताया तारन सिंह गांव में जिस जगह रहता था उसी के पास पड़ी दो बीघा खेत के कुछ हिस्से में मनोज मकान बनवाना चाहता था। जिसको लेकर उसका पिता एतराज करता था और बैंक का डेढ़ लाख रुपये का कर्ज अदा करने के बाद ही मकान बनवाने की बात कहता था। जबकि यह कर्ज पुत्र को बिना बताए पिता ने बैंक से लिया था। 

मनोज इसको जमा करने के लिए मना करता था उसको डर था कि वह कर्ज जमा कर देगा। खेत उसका पिता अपने भतीजे राजवीर के नाम कर देगा। गुरुवार शाम को मनोज की बेटी जब अपने बाबा के लिए खाना लेकर पहुंची, तब बाबा ने अपनी नातिन से कहा पापा से बोल देना कि बैंक का लोन जमा कर दे उसके बाद ही मकान बनेगा। 

इसी बात से नाराज होकर मनोज कुमार करीब रात में एक बजे पिता के मकान पर पहुंचा और उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारोपी बेटे ने चौबिया थाने में पहुंचकर पिता की हत्या की बात स्वीकार की। थाना प्रभारी चौबिया विपिन कुमार मलिक ने बताया मनोज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; एक आरोपी जेल से छूटकर आया था...

संबंधित समाचार