अयोध्या: लखनऊ में हुई घटना की पीड़िता के घर पहुंचे अजय राय, बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय लखनऊ में हुई घटना की पीड़िता के आवास पर शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे।  

उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की महिला अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर बनारस एक कंपनी में इंटरव्यू देने गई। वापस लखनऊ पहुंचने पर रात में महिला के साथ रेप कर हत्या की गई। उन्होंने कहा कि यूपी में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त है। जंगल राज कायम है। यहां तक कि प्रदेश में अधिवक्ता भी सुरक्षित नहीं हैं। उनके ऊपर भी हमले हो रहे हैं। बिना नंबर के राजधानी में खुलेआम वाहन चल रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि राजधानी में बिना नंबर के तीस किलोमीटर तक वाहन मलीहाबाद तक चला गया। घटना के बाद डायल 112 को सूचना दी गई। अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अयोध्या में पांच घंटे रहे जबकि विधायक तक पीड़ित के घर पर अब तक नहीं पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष मृतका के पति से मिले और दुःख-दर्द साझा किया। कहा कि वह प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें।

इस दौरान मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल प्रसाद रावत, जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह, सुनील गौतम, राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, महेश वर्मा, अशोक कनौजिया, राजकुमार पांडेय, शीतल पाठक, लाल मोहम्मद, अनिल तिवारी, आशीष यादव, राकेश तिवारी, महताब आलम, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग :: मलिहाबाद महिला हत्याकांड के मामले में ऑटो चालक गिरफ्तार, दुष्कर्म के प्रयास में नाकाम चालक ने नाड़े से गला कसकर की थी हत्या

संबंधित समाचार