Mahoba: मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम, एक महीने के अंदर दूसरी घटना, सहमे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

महोबा, अमृत विचार। जिले में आए दिन हो रहा मधुमक्खियों का हमला अब लोगों के लिए जानलेवा बन गया है, जिससे लोग कही पर भी हवन करने या आग जलाने से पहले मधुमक्खियों से सर्तक हो जाते है। एक माह के अंदर जिले में दो लोगों की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो चुकी है, जिससे लोग मधुमक्खियों से सहमे हुए है। 

कस्बा कुलपहाड़ में पड़ोसी की अंत्येष्टि में शामिल होने गए एक व्यक्ति की मधुमक्खियों के हमले के बाद बुरी तरह घायल होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान झांसी में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। 

मालूम हो कि दो दिन पहले कस्बा कुलपहाड़ के सतियनपुरा मोहाल में एक कांस्टेबल की पत्नी की आकस्मिक मृत्यु होने पर दर्जनों लोग उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे। तभी उनके एक निजी खेत में मुखाग्नि देकर लौटते समय एक पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। जिससे भगदड़ और अफरातफरी मच गई। इस हमले में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों काे अस्पताल में इलाज किया गया। 

लेकिन जनतंत्र इंटर कॉलेज के चपरासी गोविन्द दास रैकवार 55 की हालत चिंताजनक होने पर महोबा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे नाजुक हालत में मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी की कुछ सालों पहले ही मौत हो चुकी थी। पहले मां और अब पिता की मौत के बाद छोटे छोटे बच्चों का बुरा हाल है। लोग बच्चों को ढांढस बंधा रहे है लेकिन बिन मां बाप के बच्चे सारा दिन बिलखते रहे। 

सुनीत वियोगी की भी हुई थी मधुमक्खियों के हमले से मौत 

शहर के मुहल्ला छजमनपुरा निवासी सुनीत वियोगी 56 एक माह पहले जिला मुख्यालय से 10 किलों मीटर दूर एक गांव में एक हवन मे शामिल होने गए थे, हवन स्थल पर एक पेड़ में लगे मधुमक्खियोें के छत्ते पर जैसे ही हवन का धुंआं पहुंचा मधुमथ्खियों ने हवन में बैठे लोगों पर हमला बोल दिया था, जिससे हवन स्थल पर भगदड़ मच गई थी सभी लोगों ने भाग कर जान बचाई थी, लेकिन सुनीत वियोगी हवन में लगातार बैठे रहे जिससे मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था हजारों डंक उनके शरीर में घुस गए थे, बाद में उन्हे जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया था, जहां पर डाॅक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया था। आज एक और अधेड़ की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur में ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत, चालक समेत एक दर्जन लोग हुए घायल

 

संबंधित समाचार