लखीमपुर खीरी: लोको पायलट बनकर युवती को फंसाया, शादी के बाद ठगे चार लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: खुद को लोको पायलट बताकर एक युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया, शादी कर ली और चार लाख रुपये ठग लिए। जब ठगी का एहसास होने पर युवती ने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़िता की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भरोसा जीतकर रचाई शादी, फिर ठगे रुपये
शहर निवासी एक युवती ने बताया कि वह बीटेक करने के बाद नौकरी के लिए नोएडा चली गई थी। वहीं उसकी मुलाकात कन्नौज निवासी कौशल कुमार नाम के युवक से हुई। युवक ने खुद को लोको पायलट बताया और शादी का प्रस्ताव रखा। भरोसा जीतने के लिए उसने युवती को एक आईडी कार्ड भी दिखाया, जिससे वह उसकी बातों में आ गई।

युवती के परिजन भी इस रिश्ते के लिए राजी हो गए, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली और नोएडा में साथ रहने लगे। इस दौरान आरोपी ने युवती से चार लाख रुपये भी लिए।

नौकरी के झांसे का हुआ खुलासा
शादी के बाद युवती कई बार आरोपी के साथ उसके घर भी गई और कुछ दिन वहां रही। इसी दौरान उसे कौशल पर शक हुआ। जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक कहीं भी नौकरी नहीं करता है। खुद को ठगे जाने का अहसास होने पर युवती ने जब आरोपी से पैसे वापस मांगे, तो उसने धमकाते हुए उसकी पिटाई कर दी।

परिजनों ने की मदद, आरोपी गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन नोएडा पहुंचे और उसे घर ले आए। इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली सदर में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 8 महीने के बच्चे की मौत, दंपती घायल

संबंधित समाचार