Kannauj: कल से कासगंज-लखनऊ ट्रेन का संचालन होगा बहाल, इस वजह से की गयी थी रद्द... समय में हुआ बदलाव

Kannauj: कल से कासगंज-लखनऊ ट्रेन का संचालन होगा बहाल, इस वजह से की गयी थी रद्द... समय में हुआ बदलाव

कन्नौज, अमृत विचार। कानपुर ब्रिज नं.110 पर मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लाक के चलते निरस्त की गयी कासगंज-लखनऊ पैसेंजर व लखनऊ-कासगंज पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बहाल कर दिया गया है। अब कल यानी 23 मार्च से यह ट्रेन कासगंज से कानपुर अनवरगंज के बीच चलेगी। वहीं 55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर कासगंज से दोपहर बाद 2.45 के स्थान पर शाम चार बजे चलेगी। 

मंडल वाणिज्य निरीक्षक राजकुमार वर्मा ने बताया कि ब्रिज नं. 110 अप लाइन पर कानपुर ब्रिज से कानपुर सेंट्रल के बीच स्टील ट्रफ़ को हटाने और एच-बीम स्लीपर प्रदान करने के कारण मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लाक 42 दिन के लिये 20 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन नौ घंटे रहेगा। इसके तहत 55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर व 55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर का परिचालन रद्द कर दिया गया था। 

अब नये आदेश के मुताबिक ट्रेन नंबर 55345 व 55346 कासगंज-कानपुर अनवरगंज के बीच चलेगी और लखनऊ जंक्शन से कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर कानपुर अनवरगंज से अपने निर्धारित समय पर चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 55346 कासगंज से अपने नये समय शाम चार बजे पर चलेगी, जो कि इसके मौजूदा समय दोपहर बाद 2.45 बजे से बदला गया है।  

बताते चलें कि मेगा ट्रैफिक व पावर ब्लाक के चलते दो ट्रेनों 55345 लखनऊ-कासगंज व 55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया था, जबकि 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस व 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस को फर्रुखाबाद से गोमती नगर के बीच रद्द कर दिया गया है। इसी तरह सप्ताह में तीन दिन कन्नौज स्टेशन आने वाली 15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को गोरखपुर से डायवर्ट कर दिया गया है। यह ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या, प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयागराज होते हुये कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। अभी तक यह गोरखपुर, बाराबंकी, ऐशबाग लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज होते हुये मथुरा जंक्शन तक पहुंचती थी।

यह भी पढ़ें. Etawah: डंपर चालक की गोली मारकर हत्या, गाड़ी में पड़ा मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने कहा ये...

 

ताजा समाचार

बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रही गर्मी, जकड़ रहा डायरिया और बुखार
हरदोई: निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, गलत इलाज का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की माैत: आज कानपुर के बाजार रहेंगे बंद, इतने बजे से खुलेंगे
Pahalgam Terror Attack: भारत का पाकिस्तान पर एक और बड़ा एक्शन, बैन किया पाक सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट
पहलगाम आतंकी हमला: अपने माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे मारे गए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस